November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा23अप्रैल*थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण

इटावा23अप्रैल*थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण

इटावा23अप्रैल*थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण

पुलिस द्वारा दिनांक 17.04.2022 को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों(01 महिला व 01 पुरुष) को आलाकत्ल 01 लोहे की रॉड सहित गिरफ्तार किया गया ।*

*जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा युवक की हत्या में करने वाले 02 अभियुक्तों को (01 पुरूष 01 महिला) को 01 लोहे की रॉड सहित किया गया गिरफ्तार।*

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*
दिनांक 17.04.2022 को थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा ग्राम अड्डा पाय में मकान के अन्दर से सोनेलाल पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी पाली खुर्द थाना भरथना इटावा हाल निवासी अड्डा पाय थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा का शव प्राप्त हुआ था शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण कोमा एण्टी मार्टम हैड इंजरी आया था तथा दिनांक 20.04.2022 को मृतक के भाई संजीव कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी पाली खुर्द थाना भरथना जनपद इटावा ने अपने भाई की हत्या कर देने के सम्बन्ध में प्रा0पत्र देकर थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा पर मु0अ0सं0 138/2022 धारा 302 भादवि बनाम 1.सर्वेश शाक्य पुत्र नामालुम 2.शिल्पी कुमारी पुत्री सर्वेश शाक्य 3.सर्वेश शाक्य की पत्नी 4.अमित कुमार शाक्य पुत्र नामालूम निवासीगण अड्डा पाय थाना फ्रे0का0 इटावा के विरूद्ध पंजीकृत कराया था ।

*गिरफ्तारी का विवरण*
उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा हत्या की घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी इसी क्रम में आज दिनांक 23.04.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0सं0 138/22 धारा 302 भादवि मे नामजद अभियुक्त सर्वेश शाक्य अपनी पुत्री शिल्पी कुमारी के साथ कही जाने की फिराक मे सुन्दरपुर रोड पर ईट भट्टा के पास खडे है । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सर्वेश शाक्य पुत्र देवी दयाल व अभियुक्ता शिल्पी कुमारी पुत्री सर्वेश शाक्य निवासीगण फूलपुर मुहारी थाना अजीतमल औरेया हाल पता अड्डा पाय थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा को सुन्दरपुर ईट भट्टा के पास से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ विवरण*
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सर्वेश शाक्य ने बताया कि मृतक सोने लाल पुत्र कैलाश नारायण निवासी पाली खुर्द थाना भरथना जिला इटावा हमारे पास मे किराये पर रघुवर शाक्य के मकान मे निवास करता था जो दोना पत्तल बनाने का कार्य करता था । वह मेरी पुत्री को डरा- धमका कर शादी करने का दबाव बना रहा था । मृतक सोनेलाल पहले से शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे भी थे । मेरे बार-बार समझाने पर मृतक सोने लाल नही माना तो मैने अपनी पुत्री के साथ मिलकर उसकी हत्या करने का षडयंत्र रचकर दिनांक 15/16.04.2022 को योजनाबद्ध तरीके से उसके सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या कर दी थी । अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त राड को बरामद किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
(1) सर्वेश शाक्य पुत्र देवीदयाल मूल निवासी ग्राम फूल पुर मुहारी थाना अजीतमल जिला औरेया हाल निवासी अड्डा पाय थाना फ्रेण्ड्स कालोनी जनपद इटावा
(2) शिल्पी कुमार पुत्री सर्वेश शाक्य निवासी उपरोक्त
*बरामदगी*
1. 01 अदद लोहे की रॉड (हत्या में प्रयुक्त)
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री प्रभात कुमार सिंह
उ0नि0 श्री सौरभ सिंह
उ0नि0 श्री सौरभ राणा
का0 988 बृजेन्द्र कुमार
का0 184 विशाल
का0 564 लोकेश
*सोशल मीडिया सेल*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक*
*जनपद इटावा*