भरथना – इटावा
√भरथना रिपोर्टर -अतुल कुमार (यूपी आजतक न्यूज़)
इटावा22सितम्बर*कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड पर परिवारीजनों ने महिला को मारपीट कर लहूलुहान किया l
पीड़ित ने अपने परिवारीजनों के खिलाफ थाना पुलिस को
प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगायी।
आजाद रोड निवासी प्रमुन्ता पत्नि कमल चंद्र पोरवाल ने थाना पुलिस को सौपे l
गये प्रार्थना पत्र में बताया कि पानी के विवाद के चलते उसके परिवारीजनों
ने घर में घुसकर अपने हाथों में ईट पत्थर लेकर मुझे भद्दी-भद्दी गालियां
देने लगे। जब मैने ऐसा करने से मना किया तो वह नामजदों ने मुझे जमीन पर पटक कर मेरे साथ मारपीट कर दी।
जिससे मेरे हाथ में गंभीर चोट
आ गयी। पीड़ित महिला ने बताया कि वह बीमार रहती है और उसका एक दस साल का
बच्चा जिसे आने जाने के दौरान उक्त लोग परेशान करते है। इधर पीड़ित महिला
की तहरीर पर थाना पुलिस ने छानबीन प्रारंभ करा दी है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।