July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा21अगस्त21*ग्राम पंचायत इंधौआ में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

इटावा21अगस्त21*ग्राम पंचायत इंधौआ में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

इटावा21अगस्त21*ग्राम पंचायत इंधौआ में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

इकदिल,इटावा- पंचायत इन्धौआ में “मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली बहन, बेटियों का सम्मान किया गया । जिसमें श्रीमती सुशीला राजपूत प्र.अ., श्रीमती नीरज राजपूत, प्रियंका दोहरे, रजनी माथुर, राजकुमारी, रजनी शंखवार, नीलम कठेरिया, संजू देवी, सीमा देवी, रानी देवी, पूनम, उम्मेदी देवी को ग्राम प्रधान कुसमा देवी व पूजा भदौरिया ने माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मान किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट का प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत सिंह ने माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । प्रधान प्रतिनिधि ने इण्टर व हाईस्कूल में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को जिसमें गुनगुन राजपूत, जानसी राजपूत, कशिश राजपूत, कामिनी राजपूत,मोहिनी सविता को सम्मानित किया । कार्यक्रम में दिलीप कुमार, माधव प्रसाद, राजकुमार, मलखान सिंह, अंकित सिंह, रनवीर सिंह, शंकर सिंह (प्र०अ०) बृजेश कुमार, मुकेश बाबू, अजय कुमार, अवनीश कुमार, अमन कुमार, अतुल कुमार आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.