इटावा20अप्रैल*जसवंतनगर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलैयापुर कंपोजिट में प्रवेश उत्सव और वार्षिकोत्सव आयोजित
जसवंतनगर विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलैयापुर कंपोजिट में प्रवेश उत्सव और वार्षिकोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा श्री उमानाथ जी ने मुख्य अतिथि के रुप में और खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान नए प्रवेश लेने बाले कक्षा 1 के 10 बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ने तिलक लगाया माला पहनाई और उन्हें स्टेशनरी देकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में मौजूद लगभग एक सैकड़ा अभिभावकों और सैकड़ो बच्चों की उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों ने एक दर्ज़न से अधिक शैक्षिक कार्यक्रम समूह नृत्य नाटक आदि प्रस्तुत करके आगंतुकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया और ग्राम प्रधान श्री रामदास दिवाकर जी ने 2100₹ देकर बच्चों के कार्यक्रम में सहयोग भी दिया। कार्यक्रम में गांव के ही अभिभावक श्री कन्हैयालाल ने स्कूल के अध्यापक श्री शशिभूषण, मीना जाटव, गायत्री , सुमतिनारायन, प्रभाकर बघेल एवं विद्यालय के पूर्व अध्यापक अवनीन्द्र सिंह जादौन का सम्मान किया
कार्यक्रम में मुख्य व्यवस्थापक और संचालक के रूप में शशिभूषण सिंह ने विगत वर्ष में बच्चों की शैक्षिणक उपलब्धि और परीक्षा परिणाम को प्रस्तुत करते हुए खेलकुल में मंडल स्तर तक जाने विजयी होने बाले छात्रों जनपद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में वेहतर प्रदर्शन करने बाले छात्रों के साथ स्कूल के कक्षा 1-5 तक के टॉपर कार्तिक गौतम व कक्षा 6-8 की टॉपर निशा के साथ उनके अभिभावक को भी सम्मानित किया गया।अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने बाले छात्रों को भी अधिकारियों के माध्यम से सम्मानित करवाया।
मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा ने अपने उद्धबोधन में अभिभावकों से कहा कि विद्यालय में ग्राम शिक्षा समिति के सहयोग से ही वेहतर शैक्षणिक माहौल बन सकता है अतः सभी अभिभावक प्रत्येक माह एक साथ बैठकर विद्यालय के कार्यो पर चर्चा करें और सहयोग प्रदान करें। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय में अधिकतम छात्रों के प्रवेश की अपील करते हुए अभिभावकों को बताया कि जो सुविधाएं अब सरकारी स्कूल में उपलब्ध हैं वह अब प्राइवेट स्कूल में नहीं मिल रही है इसलिए आप लोग अपने बच्चों का प्रवेश इसी विद्यालय में कराए ।
कार्यक्रम में ए आर पी जितेंद्र कुमार और जवाहर शाक्य , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन , हरी कुमार , नीलम यादव , कुलदीप यादव जिला समन्वयक के साथ विद्यालय स्टाफ संजीव गुप्ता, मोरध्वज, अमिता यादव, गायत्री, सुमतिनारायन, प्रभाकर बघेल, नीरज, गीता, सिंधु, विमलेश कुशवाहा, विनीता का सक्रिय योगदान रहा।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*