May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा19फरवरी*इकदिल में सक्षम इटावा का अधिवेशन सम्पन्न, दिव्यांग अपने को अक्षम ना समझें : पंकज तिवारी*

इटावा19फरवरी*इकदिल में सक्षम इटावा का अधिवेशन सम्पन्न, दिव्यांग अपने को अक्षम ना समझें : पंकज तिवारी*

इटावा19फरवरी*इकदिल में सक्षम इटावा का अधिवेशन सम्पन्न, दिव्यांग अपने को अक्षम ना समझें : पंकज तिवारी*

इकदिल, इटावा- समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल कानपुर प्रान्त की इटावा इकाई द्वारा नगर पंचायत इकदिल के हाल में अधिवेशन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सक्षम के प्रांतीय सह सचिव पंकज तिवारी ने कहा कि दिव्यांग किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है l दिव्यांग अपने आपको अक्षम नही सक्षम समझे l उन्होंने कहा कि सक्षम का उद्देश्य है कि हर क्षेत्र में दिव्यांगजन आगे बढे और मानसिक रूप से अपने आपको मजबूत बनाएं l सक्षम औरैया के जिला उपाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि दिव्यांग एक जुट हों और संगठित रहकर कार्य करें l सक्षम इटावा के महामंत्री डा. सुशील सम्राट ने कहा कि सक्षम संस्था का यह सराहनीय कार्य है कि वह दिव्यांगों को सक्षम बनाने का कार्य कर रही है l राज्य अध्यापक पुरुस्कार से सम्मानित रमेश चंद राजपूत ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है हम सभी को समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना है l नारायण दिव्यांग सेवा संस्थान इकदिल के अध्यक्ष जीपू शाक्य ने कहा कि दिव्यांग जनों को जागरूक होकर अपने हक के लिए आगे आना होगा l कार्यक्रम में एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की गयी l इस अवसर पर चतुर सिंह, कमलेश कुमार, उमेश चंद, साहब सिंह, हजूरी सिंह, योगेंद्र कुमार, प्रकाश बाबू हरदीप सिंह यादव, गौरी शंकर दोहरे आदि दिव्यांग जन उपस्थित रहे l

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.