इटावा19दिसम्बर*प्रार्थिनी अल्का पोरवाल एवं अतुल कुमार पोरवाल द्वारा दी गई सूचना पर आधारित समाचार है—
राम नरेश पोरवाल वयूरो-चीफयूपी आजतक इटावा
दिनांक १९-१२-२०२१ भरथना से खबर—-
अल्का पोरवाल पत्नी अतुल कुमार पोरवाल निवासी नरायन गंज भरथना के निज निवास पर (प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के पति के साथ पूर्व हुयी मारपीट झगड़े के आरोपी ने) पहुंच कर पूर्व में लिखाये गये मुकद्दमा को वापिस लेने के दवाव वनाते हुए गाली गलौज करने लगे।
अल्का पोरवाल को मिल रही गाली गलौज के दौरान ११२ नम्बर पर पुलिस को इतला करते हुए वतलाया।
तत्काल ११२ नम्बर की फोन काल पर संग्यान लेते हुए पहुंची।
पुलिस ने मौके से दो लोगों को अपने साथ लेकर थाना पहुंची। इस बीच तीसरा साथी चकमा देकर भाग लिया।प्रार्थिनी अल्का पोरवाल ने थाना भरथना पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर और प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर कानूनी कारवाही की।दिये गये प्रार्थना पत्र की प्रति निम्न हैं।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग