October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा18सितम्बर*परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा : डॉ. सुशील सम्राट*

इटावा18सितम्बर*परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा : डॉ. सुशील सम्राट*

इटावा18सितम्बर*परशुराम सेवा समिति का सदस्यता अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जायेगा : डॉ. सुशील सम्राट*

इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ. प्र. (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने बताया कि परशुराम सेवा समिति की वार्षिक सदस्यता शीघ्र ही शुरू की जायेगी l उन्होंने आगे बताया कि परशुराम सेवा समिति की प्रदेश, जिला व नगर स्तर तक की समस्त इकाइयां भंग की जा चुकी हैं l नये सिरे से सदस्यता अभियान चलाने के लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे l सदस्यता अभियान पूर्ण होने के बाद समस्त इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा l प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सम्राट ने बताया कि समिति का सदस्य बनने के इच्छुक लोगों को वार्षिक सदस्यता शुल्क 100 रुपये व आधार कार्ड की फोटो कॉपी, दो पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ सदस्यता फार्म भरकर प्रदेश कार्यालय मोहल्ला कायस्था कायस्थान इकदिल में जमा करना होगा l इसके अलावा मोबाइल नम्बर 9719572263 गूगल पे पर सदस्यता शुल्क जमा करके व्हाट्सएप नम्बर 9412185887 पर विवरण भेज सकते हैं l

Taza Khabar