July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा17अगस्त*सैफ़ई के पत्रकार को फर्जी मुक़दमे में फँसाने बाले दरोग़ा नागेंद्र यादव को 50 साल में किया गया रिटायर*

इटावा17अगस्त*सैफ़ई के पत्रकार को फर्जी मुक़दमे में फँसाने बाले दरोग़ा नागेंद्र यादव को 50 साल में किया गया रिटायर*

इटावा17अगस्त*सैफ़ई के पत्रकार को फर्जी मुक़दमे में फँसाने बाले दरोग़ा नागेंद्र यादव को 50 साल में किया गया रिटायर*

*फ़ेसबुक पर कई राजनीतिक दलों का प्रचार करने, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री गृहमंत्री को अपशब्द लिखने की शिकायत पर किया गया रिटायर*

*सैफई के सुघर सिंह पत्रकार की शिकायत पर हुई जाँच में लगे आरोप सही पाए जाने पर 50 साल की उम्र में दरोग़ा नागेंद्र यादव भेजे गए घर*

*315 बोर के दो कारतूस लगाकर सैफ़ई के सुघर सिंह पत्रकार के विरुद्ध फर्जी चार्जशीट लगाई थी दरोग़ा ने*

*मैनपुरी जनपद के नगला महादेवा कुरावली निवासी है दरोग़ा नागेंद्र यादव*

*सुघर सिंह पत्रकार के विरुद्ध थाना नज़ीराबाद में फर्जी मुक़दमा दर्ज करने की साज़िश में शामिल था दरोग़ा नागेंद्र यादव*

*तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनंतदेव, सीओ गीतांजलि, एसओ मनोज रघुवंशी था साज़िश में शामिल*

*सपा सरकार में नागेंद्र यादव व भाजपा सरकार में नागेंद्र सिंह लिखकर खुद को ठाकुर बताता था दरोग़ा नागेंद्र यादव*

*इटावा/कानपुर/मैनपुरी* । फ़ेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी दरोग़ा को जाँच में दोषी पाया गया और उसे 50 साल की उम्र में ज़बरिया रिटायर कर दिया गया। इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सैफई के सुघर सिंह पत्रकार की शिकायत पर की गयी जाँच में दरोग़ा को दोषी पाया गया।

प्राप्त समाचार के अनुसार सैफई के सुघर सिंह पत्रकार 18 मार्च 2020 को डीजीपी लखनऊ से भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की शिकायत करके लौट रहे थे। सुघर सिंह द्वारा प्रदेश भर के लगभग दो दर्जन से अधिक अपराधियों के ख़िलाफ़ इटावा कानपुर व अमेठी में मुक़दमा दर्ज कराए गए इनमें कई अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जशीट जा चुकी है। इसी में अभियुक्तों ने थाना नज़ीराबाद पुलिस व आईजी मोहित अग्रवाल व डीआईजी अनंतदेव व सीओ गीतांजलि के साथ मिलकर साज़िश रची और एसओ मनोज रघुवंशी ने फ़ोन करके बुलाकर दो झूठे मुक़दमे में फँसा दिया। इस पूरे मामले में मुक़दमे के अभियुक्त सोनिया यादव नोयडा, जूही प्रकाश आगरा, शिव कुमार यादव लखनऊ, जगन्नाथ यादव लखनऊ, तुषार मोहन यादव लखनऊ, विकास यादव कानपुर, अभय यादव फ़िरोज़ाबाद, रुद्रप्रताप यादव गोरखपुर, यशपाल यादव नोयडा, शिशुपाल सिंह यादव आगरा, अविनाश यादव नोयडा, आदि ने साज़िश करके दो फर्जी मुक़दमे पुलिस से दर्ज कराए।
सुघर सिंह पत्रकार सैफई द्वारा बाद में उक्त मामले में मुख्य साज़िशकर्ता दरोग़ा नागेंद्र यादव की मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी व अपर पुलिस महानिदेशक जयनारायन सिंह से शिकायत की गयी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उक्त उपनिरीक्षक नागेंद्र यादव प्रधानमंत्री व गृह मंत्री मुख्यमंत्री के विरुद्ध फ़ेसबुक पर अभद्र टिप्पडी करता है व फ़ेसबुक पर अश्लील विडियो फोटो अपलोड करता है। शिकायत की जाँच एसपी साउथ दीपक भूकर को सोंप दी और दीपक भूकर ने उक्त जाँच सीओ गीतांजलि को सोंप दी। लेकिन सीओ गीतांजलि ने उक्त जाँच में लीपापोती करते हुए दरोग़ा नागेंद्र यादव को क्लीनचिट दे दी और दरोग़ा द्वारा फ़ेसबुक पर की गयी पोस्ट के प्रमाणित लेपटोप से लिंक सहित स्क्रीनशॉट को जाँच हेतु साइबर सेल नही भेजा और दरोग़ा के फ़ेसबुक से उन सभी आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट करवा दिया और दरोग़ा को दोषमुक्त कर दिया। बाद में जाँच बदलकर सीओ गोविंदनगर को सोंपी गयी लेकिन चूँकि दरोग़ा तत्कालीन आईजी मोहित अग्रवाल का कृपापात्र था इसलिए किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की। बाद में कानपुर में पुलिस कमिश्नर की नियुक्त हुई। मोहित अग्रवाल आईजी व जय नारायन सिंह एडीजी के तबादले के बाद पुनः जाँच शुरू की गयी तब जाकर निष्पक्ष हुई और दरोग़ा नागेंद्र यादव दोषी पाया गया।

*एडीजी कानपुर जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनंतदेव आरोपी दरोग़ा को बचाते रहे, दो साल में मिला न्याय : सुघर सिंह सैफई*

इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि उक्त दरोग़ा नागेंद्र यादव मैनपुरी जनपद के नगला महादेवा थाना कुरावली का रहने बाला है और इटावा में लगभग आठ वर्ष तक तैनात रहा।और भलीभाँति परिचित है।
दरोग़ा पूर्व में यादव लिखता था सपा सरकार जाने के बाद उक्त दरोग़ा नागेंद्र सिंह लिखने लगा और खुद को ठाकुर बताकर रोब गाँठता था । दरोग़ा अय्यास प्रवृति का था इसके फ़ेसबुक पर कई अश्लील लड़कियों के फोटो विडियो अपलोड किए हुए है। कई फर्जी फ़ेसबुक आईडी दरोग़ा संचालित करता था। नागेंद्र यादव आईजी मोहित अग्रवाल व डीआईजी अनंतदेव के सबसे विश्वस्त दरोग़ा की सूची में शामिल था। आईजी व डीआईजी से मिलने के लिए कार्यालय व आवास पर इस दरोग़ा की सीधे 24 घंटे इंट्री थी। कानपुर में बड़े अपराधियों से मोटी रक़मों का सब लेन देन इसी दरोग़ा के माध्यम से होता था। सुघर सिंह पत्रकार द्वारा जब काफ़ी इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य व कॉल रिकॉर्डिंग के साथ उक्त दरोग़ा की शिकायत की गयी तो अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनंत देव, व डीआईजी प्रीतिंदर सिंह, एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ गीतांजलि, प्रभारी निरीक्षक मनोज रघुवंशी उक्त दरोग़ा के कुकर्मों पर लगातार पर्दा डालते रहे।और कोई जाँच कार्यवाही नही होने दी।
उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जाँच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है सभी आरोपियों को सजा दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा अन्यथा न्यायालय का दरवाज़ा ख़टखटाएँगे।

*आनंद कुलकर्णी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय /अपराध कानपुर ने किया अनिवार्य सेवानिवृत्त का आदेश जारी*

आनंद कुलकर्णी अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय /अपराध ने जारी के हस्ताक्षर से जारी पत्र पत्रांक संख्या 256/2021 में बताया गया है कि उक्त उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह यादव विगत 10 वर्षों में 3 बार परिनिंदा लेख से दंडित किया गया है। पुलिस के उच्चअधिकारियों के सीयूजी नम्बर पर अभद्रता करता था। कई बार जाँच में शराब पीना पाया गया। राजनीतिक पार्टियों में प्रतिभाग करना आदि का दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह यादव अनिवार्य रूप से सेवानिवृत किए जाने योग्य पाया गया । और तत्काल प्रस्थान के निर्देश दिए गए।

*जय नारायण सिंह, मोहित अग्रवाल, अनंत देव, दीपक भूकर, गीतांजलि, मनोज रघुवंशी, ज्ञान सिंह की कब उतरेगी वर्दी*

इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह पत्रकार ने कहा है कि दोषी दरोग़ा नागेंद्र यादव को बचाने बाले एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल, डीआईजी अनंत देव, तत्कालीन एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ नज़ीराबाद गीतांजलि, एसओ नज़ीराबाद मनोज रघुवंशी, एसओ ज्ञान सिंह की वर्दी कब उतरेगी। यह कब रिटायर होंगे। यह पुलिस विभाग के योग्य नही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.