[16/08, 9:18 PM] Amit Gupta Bharthna: भरथना इटावा 16 अगस्त*
पुलिस ने एक युवक को तमंचा व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
उपनिरीक्षक रहीस पाल सिंह के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मल्होसी नहर की पुलिया से रविवार की शाम करीब 7 बजे अशोक कुमार निवासी सुरजनपुर थाना अछल्दा जिला औरैया को गिरफ्तार किया गया,पकड़े गए अशोक कुमार के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर उंसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई।
भरथना
पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की।
उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह के अनुसार कस्बा क्षेत्र अंतर्गत पाली बम्बा मोतीगंज के ब्रजकिशोर व अवधेश के खिलाफ वाद विवाद करने शांति भंग की कार्यवाई की गई है।
भरथना
घर मे घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया।
कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गिहार नगर के हिमांशू ने मोहल्ले के ही एक नामजद व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि बीती 13 अगस्त को शाम करीब साढ़े 8 बजे जब वह घर पर था उसी दौरान नामजद घर मे घुस आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी,जिससे वह चोटिल हो गया,पीड़ित ने नामजद व उसकी पत्नी पर भी घर मे रखे दस हजार रुपये ले जाने का भी आरोप लगाया है।पीड़ित ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[16/08, 10:04 PM] Jitendra Singh Chauhan Ashu: *अधिवक्ता राकेश चतुर्वेदी के निधन से सेवाश्रम अधिवक्ता संघ स्तब्ध*
**************************************** अधिवक्ता राकेश चतुर्वेदी एक मिलनसार सरल ह्रदय के व्यक्ति थे उनके निधन से आज अधिवक्ता समाज बेहद दुखी और शोकाकुल है उक्त बक्तव्य सेवाश्रम प्रमुख चौधरी अमित त्रिपाठी एडवोकेट ने सेवाश्रम अधिवक्ता संघ द्वारा कचहरी परिसर में आयोजित शोक सभा मे व्यक्त किये ।
सेवाश्रम अधिवक्ता संघ के जिला प्रवक्ता भुबनेश यादव एड. ने बताया कि शोक सभा मे सेवाश्रम अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष सुबोध त्रिपाठी एड. जिलाउपाध्यक्ष जगत नारायण यादव एड. श्यामबाबू शर्मा एड. जिला सचिव कौशलेंद्र सिंह चौहान एड. राजेन्द्र सिंह एड.श्यामकांत त्रिपाठी एड.आनन्द वर्मा एड. निखिल यादव एड. प्रशान्त भदौरिया एड. प्रदीप राजपूत एड. मुन्ना भदौरिया, लालाराम दोहरे, सुनील तिवारी, धर्मेन्द्र सागर, सरमन शुक्ला, मनोज मिश्रा आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की ।
[16/08, 10:04 PM] Jitendra Singh Chauhan Ashu: लखनऊ:- ओवर बिलिंग से मिलेगी राहत सीएम योगी ने दिए निर्देश बिजली बिल में ओवरबिलिंग शिकायतों का तत्काल किया जाए निस्तारण बिजली बिल बकाया के नाम पर एक भी उपभोक्ता का उत्पीड़न ना हो लोगों की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें समय पर बिल भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए – सीएम।
More Stories
रुड़की15जनवरी25*आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी ने काँग्रेस प्रत्याशी को दिया अपना समर्थन।
कानपुर नगर15जनवरी25*कृषकों के पम्प सोलराईजेशन का कार्य एवं सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर15जनवरी25*डीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक की गई।