October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा15अक्टूबर*सैफ़ई पहुंचा नेता जी मुलायम सिंह यादव का नन्हा समर्थक नवरतन*

इटावा15अक्टूबर*सैफ़ई पहुंचा नेता जी मुलायम सिंह यादव का नन्हा समर्थक नवरतन*

इटावा15अक्टूबर*सैफ़ई पहुंचा नेता जी मुलायम सिंह यादव का नन्हा समर्थक नवरतन*

नेताजी के निधन की खबर सुनकर घर से बिना बताये अकेले महराजगंज से सैफ़ई आ रहे नवरतन को कानपुर जीआरपी ने पकड़ लिया और उसके घर वालो को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया था

जीआरपी के एक सिपाही द्वारा बनाया गया वीडियो वाइरल होने के बाद अखिलेश यादव ने मिलने के लिये बुलाया

पूर्व विधायक मुन्ना सिंह नवरतन को लेकर सैफ़ई पहुँचे

अखिलेश ने नन्हे नवरतन से कहा कि पहले पढ़ो लिखो और बड़े होकर नेता बनना और तुम्हरा पूरा ख़र्चा मैं दूंगा

अखिलेश यादव से मिलकर नवरतन ने कहा कि नेताजी के जाने का दुख है लेकिन सैफ़ई आने की तमन्ना पूरी होने की खुशी भी है।

Taza Khabar