इटावा14अप्रैल*पंकज अवस्थी एड. (औरैया) परशुराम सेवा समिति के कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत*
इकदिल, इटावा- परशुराम सेवा समिति उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने प्रदेश उपाध्यक्ष के के चतुर्वेदी व कानपुर मण्डल अध्यक्ष विपिन तिवारी की सहमति पर मोहल्ला सत्तेश्वर औरैया निवासी पंकज अवस्थी एड. को परशुराम सेवा समिति उ.प्र.का कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । श्री अवस्थी इससे पूर्व औरैया जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं ।उन्होंने श्री अवस्थी जी से आशा व्यक्त की है कि परशुराम सेवा समिति को मजबूती प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । श्री अवस्थी जी को कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर परशुराम सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।