‘इटावा11अक्टूबर*धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह धरती के पंच तत्वों में विलीन
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) आधी शताब्दी तक प्रदेश और देश की राजनीति में सक्रिय रहने और लोगों के संघर्ष की आवाज बनने वाले मुलायम सिंह यादव आज उसी धरती के पंच तत्वों में विलीन हो गए, जिसके लिए देश के लोगों ने उन्हे ‘धरतीपुत्र’ के खिताब से नवाजा था।
उनके बेटे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोपहर बाद 3 बजकर 54 मिनट पर उन्हे मुखाग्नि दी। मुलायम उस समय उस समाजवादी लाल टोपी अपने सिर पर लगाए थे, जिसे कार्यकर्ताओं को हमेशा धारण करने की कार्यकर्ताओं से अपील करते थे।
मुलायम सिंह के पार्थिव शरीर पर देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्मू की तरफ से ‘राष्ट्रीय ध्वज’ ओढ़ाया गया और सलामी गारद ने राजकीय सम्मान के रूप में उन्हे अंतिम सलामी दी गई।
श्रीयादव का सोमवार सुबह गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था।वह 82 वर्ष के थे। उन्होंने देश में धरतीपुत्र के रूप में गांव- गरीबों, किसानों ,कमजोर वर्गों व पिछड़ों की ,जिस तरह आवाज उठाई थी, उसका बड़ा नमूना यहां सैफई में कल से बराबर देखने को मिला। ‘भूतो न भविष्यत’ के अंदाज में अपार भीड़ उनके अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ी। देश के हर कोने से आए नेता और लोग उनके अंतिम दर्शनों को बेताब देखे गए।
कोई ऐसी आंख नही थी, जो नम न हो। सैकड़ों को रोते बिलखता देखा गया। उन्हे संभालना मुश्किल था। बहुतेरे लोग और महिलाएं बेहोश भी हो गईं। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम तेरा नाम रहेगा’… नेता जी अमर रहे की गूंज हर तरफ बराबर गूंजती रही।
श्री यादव का पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई पहुंचा था,तब से अंतिम संस्कार तक उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। हर कोई नेता जी के अंतिम दर्शन को बेताब था। कोई पुष्पांजलि दे रहा था, तो कोई पुष्प चक्र उनके चरणों में रख चरण वंदन कर रहा था।
उनके पार्थिव शरीर के सैफई
पहुंचने के बाद से पूरी रात और आज अंतिम संस्कार तक श्रद्धांजलि का अटूट क्रम चला। पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव पुत्र अर्जुन के साथ पूरी रात मुलायम के पार्थिव शरीर के करीब ही बैठे रहे।उनके ही पास सांसद रहे मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को बार-बार रोते और विह्वल होते देखा गया। गमगीन हालत में भतीजे व पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह,अपनी मां मृदुला व पत्नी लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी के साथ वहीं बैठे रहे।
मुलायम परिवार के सारे सदस्य गण,जिनमें भाई शिवपाल सिंह यादव, उनके पुत्र अंकुर यादव,भाई राजपाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य अंशुल यादव भी बराबर मौजूद रहे।
मंगलवार सुबह 9 बजे नेताजी की पार्थिव देह को उनके पैतृक घर से एक फूलों से सुसज्जित गाड़ी में रख कर ,उस सैफई महोत्सव पंडाल की ओर ले जाया गया, जिसे स्वयं नेता जी ने सन 2007 में सैफई महोत्सव आयोजन के लिए तैयार कराया था। महोत्सव पंडाल में सबेरे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। सैफई गांव का तो यह हाल था कि गांव में लाखों लोग आने से सड़को गलियों में जाम के हालात हर तरफ थे और करहल, लरखौर, हेंवरा तक गाडियां ही गाड़ियां पार्क थीं। पुलिस और ट्रैफिक के इंतजाम तार तार हो गए थे।
नेता जी को सोमवार शाम ही आकर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ, पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे दी थी।
आज सबेरे से सैफई पहुंचने और श्रद्धांजलि देने वाले नेताओं में अध्यक्ष लोकसभा ओम बिरला, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन, राजा लक्ष्मण प्रसाद आगरा, हृदय नारायण दीक्षित, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.राव ,उ प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद शरद पवार, सुप्रिया सुले, प्रफुल्ल पटेल, सिद्धेश्वर सिंपी, सांसद श्रीमती जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी , टीना अंबानी, न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय रविंद्र सिंह, उ प्र के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद मेनका गांधी, सांसद वरुण गांधी, सांसद जद्ध5 निरंजन ज्योति, पूर्व मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश चंद्रबाबू नायडू, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एस पी सिंह बघेल, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री उ प्र राकेश सचान, मत्स्य मंत्री संजय निषाद ,लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदय निधि स्टालिन, बृजेश पाठक ,साध्वी निरंजन ज्योति ,राज्य मंत्री असीम अरुण ,सांसद मलिकार्जुन खरगे, मुम्बई से सपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी, ओमप्रकाश राजभर, अनिल गुरु जी, रोहित यादव इटावा, मधु यादव, चंदगीराम यादव, राजवीर बाबा, राजवीर सिंह नगला तेज, डॉ अरविंद यादव, नितुल यादव, एमएलसी मुकुल यादव, आलोक शाक्य पूर्व मंत्री, सावित्री कठेरिया पूर्व विधायक, टी पी मामा, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ प्रभाकर व वर्तमान कुलपति डॉ प्रभात सिंह आदि प्रमुख थे
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*