*ब्रेकिंग न्यूज़*
*इटावा10सितम्बर* श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भारला ने बसपा प्रमुख मायावती पर साधा निशाना
सुनील भारला ने कहा की मायावती ने स्वीकार कर लिया है कि उनकी पार्टी अपराधियों को टिकिट देती है
दरअसल बसपा प्रमुख मायावती ने आज एक ट्वीट कर कहा था कि अब बसपा अपराधियों को टिकिट नही देगी
सुनील भारला ने कहा कि सपा और बसपा सरकार बनाने के मुंगेरीलाल के सपने देख रही है
सपा, बसपा और बीजेपी द्वारा किये जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलनों के बारे मे कहा कि विपक्षी दल प्रबुद्ध वर्ग को गुमराह कर रहे है। तिलक तराजू और तलवार जैसे नारे देने वाली बसपा प्रबुद्ध लोगो को जोड़ने में लगी है
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ही असलियत में प्रबुद्ध वर्ग का भला किया है और यही अंतर बताने के लिये बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है
सिचाई विभाग गेस्ट हॉउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही ये बाते। इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।