इटावा09मई*घर में विषखांपर निकलने से मचा हड़कंप*
*वन्यजीव मित्र ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा*
—————————————-
*इटावा। नगर क्षेत्र के सुन्दरपुर रोड स्थित एमएस पुरम के एक घर में विष खापर ( मॉनिटर लिजर्ड ) निकलने से मचा हड़कंप। जिसे वन्य जीव मित्र संजीव चौहान ने पकड़कर उसके प्राकृतिक वास में छुड़वाया*।
*उक्त घर के मुखिया आशीष ने घर में विषखांपर होने की सूचना डायल 112 को दी तो पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण एंव वन्यजीव पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही वन विभाग को सूचित करते हुये स्कॉन टीम मौके पर पहुंची। लगभग 2 फिट लम्बी विषखापर डबल बेड में छुपी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद उसको सुरक्षित पकड़ा जा सका । संजीव चौहान ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड वेरेनस वेन्गालेंसिस छिपकली प्रजाति की है इसके काटने पर बैक्टीरियल इन्फेक्सन हो सकता है*।
*संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है जो कि वन्यजीवों के प्रति व्यक्ति जागरूक हो गये हैं। पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवों को नुकसान पहुंचा देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है* ।
*सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में मॉनिटर लिजर्ड को प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया। बचाव अभियान के दौरान डायल 112 के मनोज कुमार व रश्मि मौजूद रहे*।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग