October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा08जनवरी2023*सैफई में दुर्गा देवी मंदिर से पीतल के चार कुंटल के घंटे चोरी

इटावा08जनवरी2023*सैफई में दुर्गा देवी मंदिर से पीतल के चार कुंटल के घंटे चोरी

इटावा08जनवरी2023*सैफई में दुर्गा देवी मंदिर से पीतल के चार कुंटल के घंटे चोरी

मंदिर में एक माह में दूसरी बार हुई वारदात

शनि मंदिर, बजरंगबली मंदिर, राम सीता मंदिर से चोरों में घंटे काटे, कमरे का तलाक़ तोड़ा

(सुघर सिंह सैफई)

सैफई । सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम गींजा में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन दुर्गा देवी के मंदिर पर पीतल के लगभग चार कुन्तल बजन के घंटे चोरी हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर के पुजारी सहित ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार गींजा गाँव में बने इस सिद्ध मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है यहाँ प्रतिदिन भक्त पूजा करने आते है व चेत्र नवरात्रि में यहाँ विशाल मेले का आयोजन होता है। इस मंदिर में चोरी की यह घटना कल रात्रि दूसरी बार हुई है। इससे पहले भी 12 दिसंबर को मंदिर में 72 किलो के दो घंटों की चोरी हो चुकी है। मंदिर के पुजारी कन्हैया दास ने बताया कि दिनांक 12 दिसंबर को रात में मंदिर में लगे 2 बड़े घंटे जिनका वजन 51 व 21 किलो का था अज्ञात चोर घंटे को काट ले गए। चोरी की घटना लगभग 1:00 बजे की है। मंदिर में चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लेकिन कैमरा दूर होने के कारण चोर का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। कल 8 जनवरी दूसरी बार फिर इस मंदिर में कई घंटे चोरी हो गए चोरों ने पहले मंदिर का ताला तोड़ा बाद में सीढ़ी लगाकर मंदिर से घंटे काट ले गए। मंदिर परिसर में बने शनि देव मंदिर, बजरंगवली मंदिर, रामसीता मंदिर से तीन बड़े घंटे व कमरे का ताला तोड़कर व खाने के पीतल के वर्तन व रखे हुए अन्य घंटे चोरी हुए है।

इस घटना से ग्राम वासियों में गहरा रोष व्याप्त है।उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र मंदिर से घंटा चुराने वाले चोरों का पर्दाफाश किया जाए।

Taza Khabar