इटावा06सितम्बर*सक्षम नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी इकदिल में संपन्न, दिव्यांगता कोई अभिशाप नही है : सचिन पांडेय*
इकदिल, इटावा-समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसन्धान मण्डल कानपुर प्रान्त की इटावा इकाई द्वारा आयोजित नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत आदर्श प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि सचिन पाण्डेय प्रान्त सह सचिव युवा सक्षम द्वारा किया गया l इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है और ना ही यह हमारे अवसरों में कमी का परिचायक है हम सभी को सक्षम बनकर समाज के हर वर्ग के साथ मिलकर आगे बढ़ना है l जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार तिवारी ने अधिक से अधिक लोगों से नेत्र दान करने की अपील की जिससे उन लोगों के जीवन में उजाला हो सके जिनका जीवन अंधकारमय है l सक्षम के जिला महामंत्री डा. सुशील सम्राट ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सक्षम के कार्यों की सराहना की l सक्षम प्रांतीय सह सचिव श्री पांडेय द्वारा दिव्यांग बन्धुओं की सहायता के लिए दिव्यांग सेवा केंद्र इकदिल का उद्घाटन भी किया गया जिसका कुशल संचालन का कार्य जीपू शाक्य द्वारा किया जायेगा l यह केंद्र दिव्यांग जन को हर संभव मदद करेगा l इस अवसर पर रामनाथ राजपूत, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, कृष्ण आधुनिक, रजत वर्मा, सचिन राजपूत, राम प्रकाश आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे l
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*