December 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा06नवम्बर*_एसएसपी आकाश तोमर की नेक पहल से इंस्पेक्टर ने दिखाया मानवीय चेहरा,_*

इटावा06नवम्बर*_एसएसपी आकाश तोमर की नेक पहल से इंस्पेक्टर ने दिखाया मानवीय चेहरा,_*

इटावा06नवम्बर*_एसएसपी आकाश तोमर की नेक पहल से इंस्पेक्टर ने दिखाया मानवीय चेहरा,_*

*_किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार,किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार,जीना इसी का नाम है_*
_गीतकार शैलेंद्र द्वारा लिखे गीत को सार्थक कर रहे हैं सहारनपुर जनपद की धरती में तैनात ईमानदार छवि के कर्मठ युवा वरिष्ठ *एसएसपी श्री.अकाश तोमर(आईपीएस)जी,* जिन्हें कड़क मिजाज एवं जनलोकप्रिय अधिकारी के तौर पर जाना जाता है,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में इन दिनों तैनात वर्ष 2013 बैच के आईपीएस अफसर श्री.अकाश तोमर जी जहा जनता के लिए संवेदनशील अधिकारी माने जाते हैं,वही अपराधियों के लिए यमराज भी कहे जाते है।उनकी कार्यशैली प्रदेश में किसी भी व्यक्ति से छुपी नही है,उनकी गिनती यूपी पुलिस में एक तेजतर्रार और सुलझे हुये अधिकारी के रूप में होती है।वही जिन्दगी और मौत से सँघर्ष कर रहे गम्भीर रूप से बीमार आरक्षी की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश करने का काम किया है।_
*_एसएसपी आकाश तोमर बीमार सिपाही के लिये बने मसीहा_*
_तीन वर्ष पूर्व सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइन्स में कार्रत आरक्षी टीमली कुमार का वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर किसी अज्ञात गाड़ी से एक्सीडेंट के बाद आरक्षी की सोचने समझने बोलने चलने की शक्ति खत्म हों गई थी।इलाज के दौरान परिवार का लाखों रुपया खर्च हो जाने के कारण। बीमारी के इलाज के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत जादा खराब हो गई है,जब बीमार आरक्षी टिमली कुमार के बारे में *एसएसपी श्री.अकाश तोमर(आईपीएस)जी* को जानकारी मिली तो उन्होंने आरक्षी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं।मानवता की मिसाल पेश करने वाले एसएसपी अकाश तोमर ने स्वयं आरक्षी के परिवार की दस हजार रुपये की आर्थिक मदद करने के साथ उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा है। *एसएसपी श्री.आकाश तोमर(आईपीएस)जी,* की अपील के बाद सहारनपुर पुलिसकर्मी बीमार आरक्षी के परिवार को आर्थिक मदद करने का काम कर रहे हैं।एसएसपी अकाश तोमर द्वारा किए गए इस नेक पहल और मानवता के कार्य को लेकर पुलिस विभाग के साथ-साथ आम जन मानस के लोगो के मुह प्रशंसा करने में नही थक रहे है।इसी क्रम में बता चल रहे है कानपुर जैसे बड़े कानपुर नगर,कानपुर देहात,जालौन,झाँसी आदि जनपदों की बड़ी-बड़ी कोतवालियो में तैनाती के दौरान अपनी अच्छी पुलिसिंग दे चुके,इन दिनों आगरा जिले के जीआरपी के कैंट थाने में तैनात *इंस्पेक्टर श्री.देवेंद्र कुमार द्विवेदी जी* को सोशल मीडिया ग्रुप के द्वारा जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने बिना किसी देरी के दरियादिली दिखाते हुये गम्भीर रूप से घायल आरक्षी टिमली कुमार के एकाउन्ट में पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।आप भी बीमार आरक्षी टीमली कुमार के अकाउंट में सीधे पैसे भेज कर आर्थिक मदद कर सकते हैं। *✍?खबर:राहुल अग्निहोत्री की कलम से है,*_

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.