इटावा05फरवरी*श्री एकाक्षरानंद आश्रम बिरारी में श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू*
इकदिल, इटावा- श्री एकाक्षरानन्द आश्रम बिरारी में ब्रह्मलीन स्वामी एकक्षरानंद सरस्वती जी महाराज की पावन स्मृति में पांच दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं निर्वांण महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ l कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं सहित संत जनों ने भाग लिया l कलश यात्रा में अध्यक्ष स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती, मंत्री मेहर चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा बॉबी, सदस्य गुरु शरण, शरद शुक्ला, डॉ. सुशील सम्राट, नरेंद्र तिवारी, जागृत शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, अवधेश किशोर तिवारी, अरविंद तिवारी, आदित्य मोहन शर्मा, लालता प्रसाद, परीक्षित ओम प्रकाश दीक्षित, गीता दीक्षित आदि शामिल हुए l महोत्सव में 6 फरवरी को मण्डप प्रवेश बेदी पूजन, देव प्रतिष्ठा यज्ञ, 7 व 8 फरवरी को संत सम्मेलन व विष्णु सहस्रानाम स्त्रोत पाठ, 9 फरवरी को सामूहिक हवन पूजन, पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा l महोत्सव में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज, स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती जी, स्वामी गंगेश्वरानंद महाराज, साध्वी सुश्री मिथलेश दीक्षित, आदि धर्माचार्य पधार रहे हैं l महोत्सव में यज्ञाचार्य पं. नरेश चंद्र शास्त्री जी है l महोत्सव समिति ने सभी प्रेमियों से अनुरोध है कि महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर संत दर्शन व सत्संग का लाभ प्राप्त कर कथा का रस पान करें l

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।