August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा05नवम्बर*भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयों से मिल सकेंगीं बहनें...*

इटावा05नवम्बर*भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयों से मिल सकेंगीं बहनें…*

इटावा05नवम्बर*भैया दूज पर जेल में बन्द भाइयों से मिल सकेंगीं बहनें…*

अवगत कराना है कि इस वर्ष भाई दूज का पर्व दिनांक 6 नवंबर 2021 शनिवार के दिन पड़ रहा है.

शनिवार के दिन कारागार में निरुद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात प्रतिबंधित रहती है किंतु भैया दूज पर्व की महत्ता के दृष्टिगत कारागार मुख्यालय द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का अनुपालन करते हुए दिनांक 6 .11.21 को कारागार में निरुद्ध भाइयों से केवल उनकी बहनों से मुलाकात की व्यवस्था अनुमन्य की गई है.

इसी तरह जेल में निरुद्ध महिला बंदियों से उनके भाई ही मिल सकेंगे.

*अतः कारागार में निरुद्ध भाइयों की उनकी बहनों से शनिवार की मुलाकात अन्य दिनों की भांति कराई जाएगी…*

Taza Khabar