इटावा04अगस्त2021*2022 में बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार, दलितों का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित : मृदुला यादव
सैफई ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव व लालू यादव की पुत्री राजलक्ष्मी यादव का महिला सभा ने किया स्वागत
सैफई (इटावा) सैफई की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने कहा है कि दलित समाज का हित समाजवादी पार्टी में सुरक्षित हैं समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में दलित समाज के लिए ऐतिहासिक काम किए।
उन्होंने कहा के दलितों के हाथ में अखिलेश यादव ने लैपटॉप पहुंचा कर समाज को एक नई दिशा दी है। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरजमुखी सुमन के नेतृत्व में सपा महिला सभा की टीम ने ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव व लालू प्रसाद यादव की पुत्री व सांसद तेज प्रताप यादव की पत्नी राजलक्ष्मी यादव का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव ने कहा के 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और प्रदेश में फिर से विकास की गंगा बहेगी। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष सूरजमुखी सुमन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दलित समाज के नेता हैं और दलितों का सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी में सुरक्षित है उन्होंने कहा के अन्य पार्टियों ने दलितों को धोखा दिया है और दलित का वोट बेचने का काम करती हैं।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।