October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा02नवम्बर*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 11 नवम्बर को*

इटावा02नवम्बर*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 11 नवम्बर को*

इटावा02नवम्बर*आदर्श स्कूल इकदिल में अभिभावक गोष्ठी 11 नवम्बर को*

इकदिल, इटावा- कस्बा के मोहल्ला कायस्थान में स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 11 नवम्बर दिन शुक्रबार को प्रातः 9 बजे से किया जाएगा । आदर्श प्राथमिक विद्यालय एवं इंडियन एकेडमी इकदिल के प्रधानाचार्य डॉ.सुशील सम्राट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभिभावक गोष्ठी में शिक्षण व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये अभिभावकों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा । उन्होंने समस्त अभिभावक बंधुओं से अभिभावक गोष्ठी में निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।

Taza Khabar