*ब्रेकिंग न्यूज*
इटावा01सितम्बर*बकेवर मे बने 50 शैय्या अस्पताल के बने सरकारी आवासों में लखना तथा भरथना के कर्मचारियों का कब्जा
कस्बा बकेवर मे बने 50 शैय्या अस्पताल के बने सरकारी आवासों में लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भरथना समुदाय स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कई वर्षों से आवासों को घेर कर बैठे हुए हैं।,,,,,,
कस्वा बकेवर मे 50शैय्या अस्पताल मे अटेच डाॅक्टर कस्बे में किराये पर रह रहे हैं।,,,,,,,,,,
विगत माह में पूर्व रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवान दास द्वारा क ई लोगों को आवास खाली करने के लिए नोटिस दिये गये तथा बावजूद इसके अवैध तरीके से आवासों में रह रहे हैं। बाहरी लोग।,,,,,,
वही सूत्र बताते हैं। कि लखना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर के प्रसार में आवास दिया गया है उसमें ताला लटक रहा है केंद्र पर आवास मिलने के बावजूद इसके 50 शैय्या अस्पताल के आवासों में कई वर्षों से रह रहे। बाहरी लोग सरकारी धनराशि की बिजली आदि उपयोग कर रहे हैं।,,,,,,,,,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समुदाय स्वास्थ्य के डॉक्टर एवं कर्मचारी वीवीआइपी आवासों में रहना पसंद करते हैं लेकिन केंद्रों पर बने आवासों में नहीं रह रहे हैं जिससे बने सरकारी आवास झज्जर की हालत पङे हैं।,,,,,,
इटावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएल संजय सिंह द्वारा सरकारी आवासों में रह रहे अवैध तरीके से बाहरी लोगों से कब तक खाली करा पायेंगे या ऐसे ही आवासों में बाहरी लोग कब्जा करे रहेगे। 50शैय्या अस्पताल के अटेच डाॅक्टर को आवास मिलेगा यह तो भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।,,,,,,
*रिपोर्ट दीपांशु सिंह*
*बकेवर इटावा*
*मो.9548042352*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें