August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा01अगस्त*पवित्रा दोहरे ने अपने बेटे अनुराग दोहरे उर्फ गुलशन को महेवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बनाया।

इटावा01अगस्त*पवित्रा दोहरे ने अपने बेटे अनुराग दोहरे उर्फ गुलशन को महेवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बनाया।

भरथना- इटावा महेवा ब्लाक प्रमुख समाजवादी पार्टी पवित्रा दोहरे ने अपने बेटे अनुराग दोहरे उर्फ गुलशन को महेवा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बनाया। अनुराग दोहरे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी माता जी पवित्रा दोहरे ने कहा महेवा ब्लाक के सभी कागजी संबंधी अभिलेखों का कार्य आज से अनुराग दौरा करेंगे । अनुराग दोहरे ने कहा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं महेवा ब्लॉक की जनता के हित में कार्य करूंगा। √रिपोर्टर -अतुल कुमार (सोनू) यूपी आज तक न्यूज़ भरथना 6396163159