इटावा 31 जुलाई*रिटायर एचएम/एसआई उदय प्रकाश मिश्रा व हेड कॉन्स्टेबल रंजीत राय को भावभीनी विदाई दी गई।
भरथना रिटायर एचएम/एसआई उदय प्रकाश मिश्रा व हेड कॉन्स्टेबल रंजीत राय को भावभीनी विदाई दी गई।
कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित समारोह में कोतवाल बी एस सिरोही,एसएसआई दीपक कुमार आदि ने रिटायर एचएम/एसआई उदय प्रताप मिश्रा व हेड कॉन्स्टेबल रंजीत राय को प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर सेवाकाल के दौरान उनकी कार्यशैली की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उप्र उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट)भरथना अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी,पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव आदि संभ्रान्तजनो सहित कई पुलिसकर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*
पुणे13अगस्त25*अकेले घूमने वाले राहुल गांधी ने कहा है कि’मेरी जान को खतरा है,कोर्ट से ऐसा क्यों कहा?*
कानपुर देहात 13 अगस्त 2025*जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा