December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा 24 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

इटावा 24 अगस्त ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/24, 8:40 PM] +91 97611 82082: फ़्लैश…

इटावा जनपद के एसपी सिटी प्रशांत कुमार प्रसाद का मुजफ्फरनगर हुआ तबादला।

प्रशांत कुमार प्रसाद मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध बनाये गए।

कपिल देव सिंह बने इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा।

जनपद हरदोई में तैनात थे कपिल देव सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी के पद पर।
[8/24, 8:48 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 24 अगस्त*

पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की।

कोतवाल बीएस सिरोही के अनुसार क्षेत्र के नगला रतन गांव के पुष्पेंद्र, राजवीर व कुँअरा गांव के सुनील कुमार के अलावा कांशीराम कॉलोनी के नॉशाद को वाद विवाद करने पर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाई की गई।

भरथना

पीड़ित ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ चोरी की नीयत से घर में घुसने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एनसीआर दर्ज कराई।

कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर के सुमित कुमार पुत्र ब्रजकिशोर ने पड़ोसी मोहल्ला गिहार नगर के विशाल,वीरू,कन्हैया व आलिया पर आरोप लगाया है कि सोमवार को चोरी की नीयत से आरोपी घर मे घुस आए,उनकी आहत से जागने पर टोका तो मारपीट कर दी।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.