इटावा 21 नवम्बर *महिला व दलित उत्पीड़न सहित अन्य अपराधों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करें : आदर्श सिधू एसपी भीलवाड़ा
(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ)
राजस्थान। एसपी भीलवाड़ा ने आज कार्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी एवं थाना अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों बलात्कार, पोस्को,गैंगरेप, एससी एसटी एक्ट, एवं कमजोर व्यक्तियों पर अत्याचार के मामलों में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर दोषियों के विरूद्ध कठोर और प्रभावी कार्रवाई करें। ताकि घटनाओं पर रोक लग सके। माइनर एक्ट एवं इंसदादी कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थाने पर आने वाले समस्त संज्ञेय अपराधों में प्रकरण दर्ज कर निष्पक्ष अनुसंधान करने, थाना क्षेत्र के ब्लॉक स्पॉट का चिन्हीकरण कर सड़क का दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास करने, तथा पेंडिंग प्रकरणों में त्वरित अनुसंधान पूर्ण कर जिले की पेंडेंसी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसपी ने कहा कि पीड़ित सबसे पहले अपने साथ घटना होने पर मदद मांगने के लिए थाने जाता है लेकिन थाने में पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है तो वह उच्चाधिकारियों के पास जाता है जब कि उसकी रिपोर्ट का निस्तारण थाना स्तर पर होना चाहिए उन्होंने कहा कि संबंधित थानाध्यक्ष पीड़ित की समस्या का तत्काल निस्तारण करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि कभी-कभी पुलिस छोटे झगड़ों को हल्के में ले लेती है और कोई कार्रवाई नहीं करती है और वही छोटे झगड़े बाद में बड़ा रूप ले लेते हैं इसलिए पुलिस को समय रहते छोटे झगड़ों पर भी प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि बड़े झगड़े रोके जा सके। इस अपराध गोष्ठी में जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताअधिकारी एवं थाना अधिकारी गण उपस्थित रहे।

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*