[9/11, 1:19 PM] +91 97611 82082: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*इटावा:-* भरथना उपजिलाधिकारी हेम सिंह का हुआ तबादला
रामपुर के सिटी मजिस्ट्रेट बनाये गए।
[9/11, 4:39 PM] +91 97611 82082: *मन्दिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुम्बद छतिग्रस्त*
*इटावा*। यमुना चम्बल के अद्वितीय संगम पर बना महाभारत कालीन प्रसिद्ध भारेश्वर महादेव मन्दिर (भरेह मन्दिर) पर देर रात्रि गिरी आकाशीय बिजली । किसी जनहानि के नुकसान की कोई सूचना नही लेकिन मन्दिर के गुम्बद को हुआ है थोड़ा नुकसान जगह जगह से प्लास्टर टूट कर गिरा ।
[9/11, 4:40 PM] +91 97611 82082: *बुखार के बढ़ते मरीजो को देखते हुए जिले में कंट्रोल रूम स्थापित*
*इटावा:-* जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार से संबंधित बीमारियों की जानकारी प्राप्त हो रही है। जन सुविधा हेतु कंट्रोलरूम स्थापित किया गया है *जिसका टेलीफोन नम्बर 05688-259697 व 05688-258500 है, जो 24 घण्टे संचालित है। इसके अतिरिक्त व्हाट्सऐप नम्बर 9045032394 तथा मोबाइन नम्बर 9045253594 व 7310995962 पर सम्पर्क कर उपरोक्त के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।* जन सुविधा के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उपलब्ध रहेगें, जो मौके पर उपस्थित होकर शिकायतों के निस्तारण में सहयोग प्रदान करेगें।
जिलाधिकारी ने लोगो से अपील की है कि ये बीमारियां गंदगी से पैदा होती है अतः अपने आसपास सफाई रखे और पानी को घर के आसपास जमा न होने दे। कूलर, खुले वर्तन, पुराने टायर इत्यादि में पानी न जमा होने दे।

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।