भरथना -इटावा
√भरथना -रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 08 सितंबर *ऊसराहार रोड नगला धना के समीप 2 दिन पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल
हुए 18 वर्षीय युवक की सैफई स्थित अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुईl
थाना क्षेत्र के ग्राम सिहुंआ निवासी महावीर सिंह ने बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र विकास 5 सितंबर को शाम के समय अपनी बाइक पर सवार होकर भरथना l
से काम कर अपने घर वापस आ रहा था जैसे ही उसकी बाइक नगला धना के समीप
पहुंची तभी सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार
टक्कर मार दी, जिससे विकास बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विकास के परिजनों द्वारा
उसे उपचार हेतु सैफई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर 7
सितंबर सुबह के समय विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर विकास की मौत
की खबर सुनकर उसकी नई नवेली दुल्हन रूबी तथा 2 माह के बच्चे सहित अन्य
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*