[9/6, 9:58 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 6 सितंबर*
पालतू बछड़े की मौत हुई।पशु पालक ने दो लोगो पर बल्लम से प्रहार करने का आरोप लगाया।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामनगर गाँव के सत्यवीर पुत्र डम्बर सिंह के पालतू बछड़े की मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुची डायल 112 पुलिस से पीड़ित पशुपालक सत्यवीर ने दो लोगो पर बल्लम के प्रहार से बछड़े को मारने का आरोप लगाया गया।हालांकि बाद में मामले को लेकर संभ्रान्तजनो द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास जारी रहा।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
[9/6, 10:01 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 6 सितंबर*
पुलिस ने दो सटोरियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते पकड़ा जिनके खिलाफ जुआ अधिनयम के तहत कार्यवाही की।
कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया रविवार की रात मोहल्ला बालूगंज स्थित चंद्रशेखर पार्क के नजदीक नगर के मोहल्ला महावीर नगर के राजेन्द्र कुमार को रविवार की रात 9 बजे कलम दफ़्ती पर्चा व 520 रुपया व मोहल्ला टीला खुशहालपुर के राजू को कलम, दफ़्ती, पर्चा व 450 रुपया नगद के साथ पकड़कर दोंनो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
भरथना
पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को छुरी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ ने बताया कि बीती रात भरथना-ऊसराहार मार्ग स्थित ऊमरसेन्डा नहर पुल पर बीती रात रविवार को करीब साढे नौ बजे कस्बा के मोहल्ला ब्रह्म नगर के गोविंद कुमार को एक नाजाइज़ छुरी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
भरथना
थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना उपनिरीक्षक रामबली सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव गुरैया बरोह के वारंटी ब्रजेश कुमार ,अनिल कुमार,सोनम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
भरथना
लापता पुत्र की गुमसुदगी को पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया।
कस्बा के मोहल्ला मंदिर दान सहाय के रामशंकर यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि रविवार की रात को 19 वर्षीय पुत्र विशाल घर के कमरे में सो रहा था,सोमवार की सुबह घर में नही मिला,घर का मेन गेट खुला मिला।
भरथना से – अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……………….
अयोध्या13अगस्त25*हमारी शान है तिरंगा – हमारी पहचान है तिरंगा *(हर घर तिरंगा)*
नई दिल्ली13अगस्त25*CBSE ने 9वीं और 11वीं के Internal Exam के नियम बदले*