*इटावा-05 अगस्त : सदर तहसील क्षेत्र में यमुना का पानी शमशान जाने वाले मुख्य मार्ग तक पहुंच गया*
जिससे मार्ग जलमग्न हो गया,अब श्मशान घाट आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही श्मशान घाट पर मौजूद नगर पालिका कर्मचारी चंद्रशेखर ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद इस वर्ष इतना अधिक पानी यहां तक आया है जिससे श्मशान घाट का मुख्य संपर्क मार्ग बा मुख्य द्वार जलमग्न हो गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को लकड़ी के टाल से होकर घाट तक जाना पड़ रहा है। श्मशान घाट होकर पड़राय हनुमान मंदिर के लिए आने जाने वालों के लिए भी हो रही परेशानी

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*