“`भरथना-इटावा √भरथना-रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू)यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 05 अगस्त *भरथना समाजवादी पार्टी ने साइकिल रैली निकाल कर मनाया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन । भरथना 5 अगस्त को जनेश्वर मिश्र की जयंती पर साइकिल रैली निकाली।कस्बा के पाली बंबा से साइकिल रैली नगर के तिलक रोड. आजाद रोड. गिरधारीपुरा. मंडी रोड .पुराना भरथना. होते हुए पाली बंबा पर संपन्न हुई । साइकिल रैली के दौरान लोगों को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार करने के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए साइकिल रैली के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव. पूर्वमंत्री अशोक यादव. सुरेंद्र यादव.मनोज यादव बंटी. श्री किशन यादव .नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा.भोला यादव.अनीता दिवाकर. सिग्रेश यादव. रईस सिद्धकी उर्फ लाला. आदि लोगों की उपस्थिति रही“`

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*