[9/1, 4:18 PM] +91 97611 82082: *ब्रेकिंग न्यूज़*
*इटावा:-* वैदपुरा थाना क्षेत्र के उमराई गांव में एक लड़की की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
मृतक लड़की की माँ ने की थी अपनी पुत्री की हत्या
एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने दी जानकारी
लड़की की माँ ने बताया कि वो दवा लेने गई थी और जब दवा लेकर लौटी तो देखा कि लड़की की मांग में सिंदूर भरा था
मांग में सिंदूर देख कर माँ बेटी में तकरार के बाद माँ ने अपनी बेटी की कर दी हत्या
मृतक लड़की के परिजनों के अनुसार गांव के ही एक लड़के से थे लड़की के सम्बंध, जिसके नाम का सिंदूर लगाने को लेकर लड़की और माँ के बीच हुआ था विवाद, जिसके बाद माँ ने बेटी की कर दी हत्या
बेटी की हत्या में मृतक लड़की की माँ को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
[9/1, 9:13 PM] Amit Gupta Upaajtak: भरथना इटावा 1 सितंबर*
ट्रैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई।
भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर स्थित स्टार्टर पॉइंट पर लंगूर की मठिया के सामने मंगलवार की शाम करीब पौने पांच बजे अप लाइन पर कानपुर से इटावा की तरफ जा रही अज्ञात ट्रैन की चपेट में आने से राम नरायन 50 पुत्र किशन बिहारी निवासी हाजीपुर भरथना की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना स्थल पर आसपास लोगो के अनुसार रेलवे पटरी पार करने के दौरान राम नरायन ट्रैन की चपेट में आ गया। मृतक खेती बाड़ी करता था वह अपने पीछे पत्नी ऊषा देवी, दो पुत्र रिंकू लक्की को रोता बिलखता छोड़ गया। वही घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों द्वारा ने मौके पर पहुचकर शव का पंचनामा भरा गया।
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
सोनभद्र17मार्च25*एक ही परिवार की तीन बहनें बनी यूपी पुलिस में सिपाही…
नई दिल्ली17मार्च25*अमेरिकी इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गब्बार्ड ने NSA अजीत डोभाल साहब से मुलाकात की,*
सहारनपुर17मार्च25*सीएम ने अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक की।