इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
इटावा- वर्ष 2025 में दर्ज एक गंभीर पॉक्सो एक्ट के मामले में लापरवाही बरतने के आरोपों के बाद एडीजी के आदेश पर सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार और इंस्पेक्टर क्राइम राजा दुबे को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। आरोप था कि स्कूल के बाहर से एक वकील ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को कार में अगवा किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी समय रहते नहीं की गई। पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने विवेचना के दौरान कई अहम तथ्यों की अनदेखी की।
पीड़िता के बयान, साक्ष्य संकलन और कानूनी प्रक्रिया में भी लापरवाही बरती गई। इसके साथ ही पॉक्सो एक्ट के तहत तय समयसीमा में चार्जशीट दाखिल करने सहित अन्य आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी नहीं की गईं। मामले को लेकर पीड़िता पक्ष ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद एडीजी स्तर पर पूरे प्रकरण की जांच कराई गई।
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि सिविल लाइन इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर क्राइम की भूमिका संदिग्ध रही और उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीजी ने दोनों अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार, निलंबन के दौरान दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जाएगी। सीओ सिटी अभय नारायण ने बताया इंस्पेक्टर सुनील कुमार और क्राइम इंस्पेक्टर राजा दुबे डीआईजी के आदेश पर निलंबित किया गया है। इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है।

More Stories
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।
कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला