November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा सैफई11नवम्बर 25*ग्राम पंचायत बैदपुरा में बना सार्वजनिक अंबेडकर पार्क लटका मिला ताला ।

इटावा सैफई11नवम्बर 25*ग्राम पंचायत बैदपुरा में बना सार्वजनिक अंबेडकर पार्क लटका मिला ताला ।

इटावा ब्रेकिंग न्यूज

इटावा सैफई11नवम्बर 25*ग्राम पंचायत बैदपुरा में बना सार्वजनिक अंबेडकर पार्क लटका मिला ताला ।

वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महीनों से लटक रहा ताला।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पर चारों तरफ घास फूस ने कब्जा कर रखा है।

एक तरफ योगी जी स्वच्छ भारत मिशन का नारा लगा रहे वहीं ग्राम पंचायत वैदपुरा में देखा जा सकता है कि अंबेडकर पार्क में बने शौचालय की बदहाल व्यवस्था दिखाई दे रही ।

वही लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर लोगों को अक्सर शौचालय में जाना होता है तो ताला दिखाई देता है अंदर पार्क में घूमने की अगर इच्छा जताई जाए तो जा नहीं सकते साफ सफाई न होने के कारण अंदर जाने में डर लगता है।

Taza Khabar