October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा26 फरवरी*सभी निगम वार्डो पर दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी--नीलम यादव।

मथुरा26 फरवरी*सभी निगम वार्डो पर दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी–नीलम यादव।

मथुरा26 फरवरी*सभी निगम वार्डो पर दमदार तरीके से चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी–नीलम यादव।

रिपोटर रविकांत की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक।

आज दिनांक 26 फरवरी 2023 को आम आदमी पार्टी की विधानसभा वार बैठक हुई जिसमें पहली बैठक एत्मादपुर विधानसभा की हुई । दूसरी उत्तर और दक्षिण की सम्मिलित तथा तीसरी बैठक छावनी विधानसभा की हुई जिसमें प्रदेश नेतृत्व की तरफ से आगरा नगर निगम की प्रभारी बनाई गई, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव जी के द्वारा इन बैठकों में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई तथा आगामी नगर निगम चुनाव में संगठन को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए भी वार्ड स्तर तक अपनी टीमों को मजबूत करना है इस संदर्भ में बताते हुए नीलम यादव जी ने कहां की पार्टी सभी वादों पर मजबूत और इमानदार प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी। आगामी सभी चुनावों में जोरदार तरीके से संगठन चुनाव लड़ेगा। वही महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि हम सभी विधानसभाओं की टीमों को व्यवस्थित बनाते हुए सभी वार्डों में भी अच्छा काम करेंगे और अपनी टीम बनाकर चुनाव लड़ेंगे। प्रत्याशी चयन का काम भी हम शुरू कर चुके हैं। इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल वाजपेई ने कहा आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। संगठन ने सभी अच्छे और जुझारू तथा ईमानदार प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी है । अधिक से अधिक साथियों के साथ में वार्ड और बूथ स्तर पर सम्मेलन होली के तत्काल बाद शुरू कर दिए जाएंगे। आज की बैठक में प्रमुख रूप से नीलम यादव जी के साथ दिलीप बंसल, कपिल बाजपेई, डॉ वीरेंद्र सिंह, रामसेवक ठाकरे, जेके गुप्ता, गौरव बघेल, कैलाश चंद्र, अमर नाथ वर्मा, रविंद्र सिंह, विशाल सिंह, हुकुम सिंह, सपना गुप्ता, तरुण भार्गव, अमित कुमार, सुरेंद्र यादव, डॉक्टर बी डी खान, अश्वनी शर्मा, छोटेलाल, कृष्ण गोपाल उपाध्याय, इरफान सैफी, इब्राहिम जावेद, सलमान, शाहरुख, मनीष, मोहित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, प्रेम सिंह लोधी, मुरलीधर सुनील कांत भानु प्रताप राजकुमार भारती संजय भारती यति नंदन आर्य मनपाल सिंह सुख सिंह कुशवाहा दीनदयाल बघेल रवि गोयल बिट्टू पंडित आदि सैकड़ों साथियों ने बैठकों में भाग लिया।

दिलीप बंसल
महानगर अध्यक्ष
9319365900

Taza Khabar