आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,
आगरा29मार्च*थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड पर स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा ।
संवाददाता बिजेंदर मीडिया इंचार्ज यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
एसीपी सदर सहित थाना ताजगंज पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे ।
स्पा सेंटर संचालक आकाश सहित कई महिला को पुलिस ने लिया हिरासत अपनी में ।
स्पा सेंटर संचालक सहित युवती व महिलाओं से पुलिस कर रही पूछताछ ।
पुलिस स्पा सेंटर के आस-पास लगे सीसीटीवी की कर रही जांच ।
आगरा में कई ऐसे तमाम स्पा सेंटर खुले हुए हैं जहां स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार कराया जाता है ।
बड़ा सवाल आखिरकार पुलिस की आए दिन स्पा सेंटर पर हो रही कार्यवाही के बावजूद स्पा सेंटर संचालक किसकी सह पर स्पा सेंटर के अंदर करा रहे है युवतियों से देह व्यापार ।
बी के जैन यूपी आज तक की रिपोर्ट मथुरा से
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा