आगरा29जनवरी25*पुलिस थानों में रखा दो कुंतल 20 किलो अवैध गांजा कोर्ट के आदेश पर भट्टी में जलाया–
आगरा के सभी थानों में रखे दो कुंतल 20 किलो अवैध गांजे को नष्ट कर दिया गया। इसके लिए कोर्ट स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट से अनुमति ली गई। पूरे गांजे को भट्टी में जला दिया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ की नष्टीकरण के लिए एक कमेटी का भी गठन किया था। पुलिस कमिश्नर ने मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए कमेटी का गठन किया था कमेटी के अध्यक्ष के रूप में डीपी पूर्वी अतुल शर्मा को जिम्मेदारी दी गई कमेटी के सदस्य पुलिस उपयुक्त क्राइम हिमांशु गौरव और सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अमरदीप लाल को नियुक्त किया गया। थाना बमरौली कटारा में रख दो कुंतल 20 किलो गांजा को जलाने के लिए इकट्ठा किया गया। एत्मादपुर में इंसुलेटर में दो कुंतल 20 किलो गांजा जला दिया गया।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*