आगरा27फरवरी*2 दिन से भटक रही है मन्दबुद्धि युवती
========================
आगरा =खुद को फतेहपुर सीकरी की बताने वाली 18 वर्षीय युवती 2 दिन से अपनों की तलाश में भटक रही है लेकिन सूचना के बाद भी पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नही है पुलिस ने थाने लेकर पहुंचे युवकों के साथ ही युवती को वापस भेज दिया और खुद परिजनों का पता लगाने को कहा प्राप्त जानकारी के अनुसार खुद का नाम अफसाना अब्बास पिता का नाम निजामुद्दीन अब्बास निवासी फतेहपुर सीकरी बताने वाली मन बुद्धि युवती जो कि खुद को इंटर पास बता रही है रास्ता भटक कर थाना शाहगंज क्षेत्र के आजम पारा में आ पहुंची वहां उसे देर रात भटकते हुए देखकर कुछ लोगों ने पूछताछ की युवती ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है वह चाचा फरीद के साथ रहती है उसके चाचा चाची उसके साथ मारपीट करते थे इसलिए वह गुस्से में घर से चली आई है लेकिन रास्ता भटक गई है वापस अपने घर जाना चाहती है लोग यूपी को लेकर कोतवाली फतेहपुर सीकरी पहुंचे जहां पुलिस ने युवती की कोई भी गुमशुदगी दर्ज ना होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते हुए लोगों से खुद युवती के परिजनों का पता लगाने को कहते हुए युवती को युवकों के साथ ही विदा कर दिया पुलिस ने युवती के साथ किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के चलते मन बुद्धि युवती की पहचान करने का प्रयास करते हुए अन्य थानों तथा उच्च अधिकारियों को सूचना देना युवती को महिला थाने या आशा ज्योति केंद्र भिजवाना भी मुनासिब नहीं समझा युवती को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से वंचित समाज इंसाफ पार्टी की पूर्व प्रत्याशी बेगम हिना नाज उस्मानी ने अपने घर तिरंगा मंजिल शेरवानी मार्ग आजम पाड़ा शाहगंज में आसरा दिया राष्ट्रवादी संगठन वंदे मातरम यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब गुल चमन शेरवानी द्वारा युवती के परिजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया पर युवती की वीडियो फोटो पोस्ट किए गए हैं जिससे की युवती के परिजनों का पता मालूम करने के बाद युवती को उनके हवाले किया जा सके
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*