October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आगरा की जहाज़ खबरे

आगरा26जून*यूपीआजतक न्यूज़ से आगरा की जहाज़ खबरे

[6/26, 12:33] +91 85340 04443: आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,थाना लोहामंडी पुलिस को मिली सफलता ।

6 सटोरियों को पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में ।

आगरा पुलिस सटोरियों के खिलाफ एक्टिव मोड में ।

सटोरियों के पास से ₹10 हजार रुपए पुलिस ने किए बरामद ।

आए दिन सटोरियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से सटोरियों के अंदर पुलिस का खौफ बढ़ता जा रहा है ।

कई सालों से थाना लोहामंडी क्षेत्र में संजू बघेल नामक युवक सट्टे का कर रहा है अवैध कारोबार ।

चर्चित सटोरिया संजू बघेल को थाना लोहामंडी पुलिस ने लिया अपनी हिरासत में ।

बड़ा सवाल आए दिन पुलिस की सटोरियों के खिलाफ हो रही कार्यवाही के बावजूद सटोरियों का सट्टा लगाने का अवैध कारोबार पर क्यों नहीं लग रहा है अंकुश ।

रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा SB न्यूज़ आगरा
[6/26, 19:54] Awadhesh Yadaw Agra: एसएसपी ने किया चार चौकी प्रभारियों का तबादला

आगरा। एसएसपी ने किया चार चौकी प्रभारियों का तबादला।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने चार दरोगाओं का तबादला किया है। इनमें प्रभारी चौकी अहारन मनवीर सिंह को नुनिहाई का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात विश्वदीप सिंह को चौकी प्रभारी मिढाकुर बनाया गया है। फतेहपुर सीकरी में तैनात मोहित कुमार को न्यू आगरा डिवीजन चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मंटोला थाने में तैनात विकास कुमार को चौकी प्रभारी बोदला बनाया गया है।
बता दें कि शनिवार को ही एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का तबादला किया गय है। उनके स्थान पर अब आगरा में नए एसएसपी प्रभाकर चौधरी होंगे। इससे पहले ही एसएसपी ने ये चार चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं।
[6/26, 20:04] Awadhesh Yadaw Agra: ब्रश फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका

आगरा। टेढ़ी बगिया में ब्रश फैक्ट्री में आग से हड़कंप। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत। नेहरू नगर निवासी की है यह फैक्ट्री।
एत्माद्दौला क्षेत्र में टेढ़ी बगिया में नेहरू नगर निवासी विनोद मित्तल की प्लास्टिक के ब्रश बनाने की फैक्ट्री है। मित्तल कॉरपोरेशन के नाम से यह फैक्ट्री है। फैक्ट्री के पीछे इस्लाम नगर मोहल्ला है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक के ब्रश भरे थे। रविवार दोपहर को अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई।
मोहल्ले के लोग घरों से निकले
देखते ही देखते लपटें विकराल हो गईं। कर्मचारी बाहर की ओर भागे। अफरा—तफरी मच गई। इस्लाम नगर मोहल्ले से भी लोग घरों से बाहर निकल आए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद दमकल कर्मचारियों को सूचना दी गई। कर्मचारियों ने मालिक को भी जानकारी दी।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
[6/26, 21:08] Awadhesh Yadaw Agra: विद्युत बिल बकाया होने पर बकाएदारों के ट्रांसफार्मरों को उतरवाया। कनेक्शन काटा।

आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाकर बकायेदारों के नलकूपों के ट्रांसफार्मर उतरवाकर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की।
उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर रविवार को एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में विद्युत बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के गांव छतौली पुरा, बसई अरेला, बीघापुरा, बिलोनी, रीठई में 10 नलकूपों के विद्युत उपभोक्ताओं पर 50 लाख का बकाया होने पर ट्रांसफार्मरों को क्रेन द्वारा विद्युत पोलों से उतरवाकर जब्त कर कनेक्शन काटकर कार्रवाई की गई।
एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने बताया कि बार बार कहने पर बिल जमा नही करने पर कार्यवाही की जा रही है। इन सात ट्रांसफार्मरो पर दस नलकूपों के कनेक्शन थे। इन पर पचास लाख से अधिक पैसा बकाया है। एसडीओ पिनाहट दिनेश कुमार ने बताया सभी उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ लें, और कार्यावाही से बचें इस दौरान जेई प्रदीप,जेई हरे कृष्णा, अविनाश कुमार मौजूद रहे।

Taza Khabar