आगरा26जून*आरोपों से घिरे अधिकारी भी गए एक दिन में हुआ 4 अधिकारियों का तबादला
आगरा। योगी सरकार की इस समय तबादला एक्सप्रेस बहुत तेजी से चल रही है। आगरा में भी एक ही दिन में 4 बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया जिसमें आगरा एसएसपी, एडीए उपाध्यक्ष, रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक और एसडीएम एत्मादपुर शामिल हैं। आज शनिवार को शासन स्तर से कई आईएएस और आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया जबकि बीते शुक्रवार को 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।
जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक ताज़नगरी में आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया को विशेष सचिव नगर विकास विभाग लखनऊ बनाया गया है तो वहीं लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को एडीए उपाध्यक्ष के रूप में तैनाती दी गई है।
एसएसपी भी हटाये गए
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का ट्रांसफर कर तेज तर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी को आगरा का नवागत एसएसपी बनाया गया है।
एसडीम एत्मादपुर बदले
एसडीएम एत्मादपुर अंजनी कुमार सिंह का गोरखपुर तबादला कर दिया गया है।
?भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे क्षेत्रीय प्रबंधक भी नहीं बचे1
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर भी इस तबादला एक्सप्रेस का शिकार हो गए। उनके ही विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक पर शोषण करने और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ काफी दिनों से आंदोलन चलाया जा रहा था। 29 जून को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी लेकिन उससे पहले ही शासन ने उनका तबादला कर उनकी जगह बांदा जिले में तैनात अशोक कुमार को आगरा तैनाती दी है।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लखनऊ31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस रूप में मनाया गया,