आगरा23फरवरी*आगरा में नकल माफिया बेखौफ हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा में जमकर नकल हो रही है.
आगरा में नकल माफिया बेखौफ हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा में जमकर नकल हो रही है. सीसीटीवी कैमरे में नकल की तस्वीरें कैद हुई हैं. कक्ष निरीक्षक बच्चों को नकल कराते दिख रहे हैं. गणित के पेपर में दो केंद्र पर सामूहिक नकल होती मिली है. मंगलवार को सुबह की पाली में गणित का पेपर था. जीआईसी में बने कंट्रोल रूम से केंद्रों की निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम प्रभारी के अनुसार, निगरानी के दौरान ईश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहनकलां में एक कमरे में संदिग्ध स्थिति दिखी। यहां पर कक्ष निरीक्षक कमरे में घूम-घूमकर नकल कराते दिखा. इतना ही नहीं छात्र भी एक-दूसरे से सट कर बैठे थे. कक्ष निरीक्षक कई छात्र की कॉपी में लिखता हुआ भी दिखा.
वहीं, श्रीमती राम दुलारी इंटर कॉलेज मूंगरा अछनेरा में भी गड़बड़ी देखने को मिली. यहां पर एक कक्ष में छात्र झुंड बनाकर आपस में नकल कर रहे थे. कक्ष निरीक्षक अपनी सीट पर बैठा रहता है. वो किसी को रोकने की जहमत तक नहीं उठा सका

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।