October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा23अप्रैल*मंडल अध्यक्ष आगरा युवा विंग विपिन यादव के नेतृत्व में आगरा मंडल के कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

आगरा23अप्रैल*मंडल अध्यक्ष आगरा युवा विंग विपिन यादव के नेतृत्व में आगरा मंडल के कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

आगरा23अप्रैल*मंडल अध्यक्ष आगरा युवा विंग विपिन यादव के नेतृत्व में आगरा मंडल के कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

*बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे*
भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद जिंदाबाद
चौधरी नरेश टिकैत जिंदाबाद जिंदाबाद
चौधरी राकेश टिकैत जिंदाबाद जिंदाबाद
*आज दिनांक 23-4- 2023 को आगरा मंडल अध्यक्ष आगरा युवा विंग विपिन यादव के नेतृत्व में आगरा मंडल के कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता बस्ती राम जी ने की जिसमें संगठन को गांव स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए एवं किसानों की बिजली की समस्या एवं रजवाहों में पानी की समस्या एवं रहन कला एवं रायपुर मौजा की जमीन का प्रकरण प्रमुख रहा विपिन यादव मंडल अध्यक्ष आगरा युवा विंग एवं जिलाध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया ने संयुक्त रूप से कहा की समय रहते शासन-प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए एवं प्रमुख रूप से आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही रहन कला एवं रायपुर मौजा के किसानों के नाम पुनः खतौनी में दर्ज किए जाएं नहीं तो जल्द ही एक महापंचायत की तैयारी की जाएगी जिसमें आदरणीय राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत जी मौजूद रहेंगे* ।
*सौरव यादव मंडल महासचिव युवा विंग ने कहा की आगरा विकास प्राधिकरण ने किसानों को धमकाने एवं दवाव बनाने की नियत से किसान नेताओं और किसानों पर जो मुकदमे लिखाये हैं उनको तुरंत वापस लिया जाए* ।
साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए *फिरोजाबाद के अनिल यादव को मंडल उपाध्यक्ष युवा विंग की जिम्मेदारी दी गई और श्रीनिवास यादव आगरा को मंडल सचिव युवा विंग* की जिम्मेदारी दी गई
इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे :- विपिन यादव आगरा मंडल अध्यक्ष युवा विंग, जिला अध्यक्ष आगरा राजवीर लवानिया ,मंडल महासचिव युवा विंग सौरव यादव ,राजकुमार दीक्षित, मंडल सलाहकार युवा मुकेश दद्दा ,मंडल कोषाध्यक्ष युवा सुधीर तोमर, अमर सिंह, महाराज सिंह जशावत, अनिल यादव, श्रीनिवास यादव ,तहसील अध्यक्ष एत्मादपुर युवा बिंग भीमसेन यादव, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, बस्तीराम ,अनु ठाकुर, नईमुद्दीन, पूरन सिंह निषाद ,छोटेलाल प्रभाकर, एवं तमाम किसान एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Taza Khabar