आगरा22जनवरी24*ग्राम पंचायत इस्लामपुर में 21 कुंडीय यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन किया*
आगरा। ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत इस्लामपुर में पांच दिन पूर्व से ही चांमड़ मैया के मंदिर से लेकर हनुमान मंदिर तक सजावट की गई। तीन दिन से चल रहे रामचरित मानस पाठ का आज समापन हो गया। इसके बाद हवन पूजा की गयी। जिसमें 21 कुंडीय यज्ञ का आयोजन भी किया गया। मंदिर के प्रांगण में हर तरफ राम नाम के झंडे लहरा रहे हैं, गलियों में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे थे। साथ ही रामधुन के साथ पूरे गांव में दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई। सभी ग्रामीणों के सहयोग से मां चामड़ देवी मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया। भंडारा दोपहर 1:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक निरंतर चलता रहा।
संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक आगरा की रिपोर्ट
More Stories
दिल्ली09अगस्त25* दिल्ली एक बार फिर जल मगन हुई
हरिद्वार9अगस्त25*बहावलपुर भवन ट्रस्ट के ट्रस्टियों में देखने को मिलता है भगवत प्रेम का अनूठा संगम।
लखनऊ09अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……..*