August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा21सितम्बर23*भव्य रूप से मनाया ब्रिज के राजा का जन्मदिन

आगरा21सितम्बर23*भव्य रूप से मनाया ब्रिज के राजा का जन्मदिन

संवाददाता लवकुश शर्मा की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक

आगरा21सितम्बर23*भव्य रूप से मनाया ब्रिज के राजा का जन्मदिन

आगरा बेलागंज स्थित दाऊजी महाराज मंदिर पर आज दाऊजी महाराज का श्रृंगार भंडारा का आयोजन बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया आज बृज के राजा दाऊजी महाराज का जन्म दिवस बड़े ही उत्षाह पूर्वक मनाया गया श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर अपने लिए सुख शांति की कामना की आपको बता दे की समूचे आगरा शहर में बेलागंज स्थित एकमात्र ही दाऊजी मंदिर है यहां कई वर्षों से इस आयोजन में सैकड़ो भक्तगण उपस्थित होकर दाऊजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने-आप की मनोकामनाएं दाऊजी महाराज से मांगते हैं दाऊजी महाराज सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं भंडारे में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया दाऊजी महाराज का श्रृंगार भी किया गया इतना सुंदर श्रृंगार को देखने दूर दराज से देखने व आशीर्वाद प्राप्त करने राजा की महिमा कितनी सुंदर है कि इनकी शरण में जो भी आता है वह इन्हीं का हो जाता है

Taza Khabar