July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा21दिसम्बर*आगरा लोडिंग टेम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध स्कूटर जुगाड़ मयूरी (टिर्री) द्वारा लोडिंग के विरोध में एस पी ट्रैफिक को ज्ञापन सौपा*

आगरा21दिसम्बर*आगरा लोडिंग टेम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध स्कूटर जुगाड़ मयूरी (टिर्री) द्वारा लोडिंग के विरोध में एस पी ट्रैफिक को ज्ञापन सौपा*

आगरा21दिसम्बर*आगरा लोडिंग टेम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अवैध स्कूटर जुगाड़ मयूरी (टिर्री) द्वारा लोडिंग के विरोध में एस पी ट्रैफिक को ज्ञापन सौपा*

*आगरा-* आगरा जिले में संचालित स्कूटर चलित जुगाड़ व सवारी ढोने बाली मयूरी (टिर्री) द्वारा अवैध रूप से माल लोडिंग के विरोध में बुधवार को आगरा लोडिंग टेम्पो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आगरा एस पी ट्रैफिक को ज्ञापन सौप कार्यवाही करने की मांग की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी पूरन सिंह ने एस पी ट्रैफिक को अवगत कराते हुए बताया कि आगरा जिले के शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूटर चलित जुगाड़ व सवारी ढोने बाली मयूरी (टिर्री) द्वारा अवैध रूप से माल लोडिंग कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है जोकि नियमों के विरुद्ध है। जबकि जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई रिपोर्ट संख्या 72/सू.अ.2018 में दिनाँक 27/3/2018 को सम्भागीय परिवहन अधिकारी आगरा द्वारा स्कूटर चलित जुगाड़ प्रतिबंधित है। जो अवैध रूप से सवारी ढोने बाली मयूरी (टिर्री) लोडिंग का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूटर जुगाड़ पुलिस व प्रसाशनिक अधिकारियो की नजर में आने के बाबजूद इन पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। उन्होंने बताया कि इन स्कूटर जुगाड़ो के सामान लोडिंग के कारण लोडिंग टेंपो चालकों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो चुका है।जिसके चलते सरकार को भी लाखों का राजस्व का घाटा हो रहा है व शहर में यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है व इसके साथ साथ आमजन राहगीरों के साथ आए दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है जो कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं।
एस पी ट्रैफिक अरुण चंद ने आगरा लोडिंग टेंपो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुये कहा कि जनवरी माह मे इन अवैध रूप से सवारी ढोने बाली मयूरी (टिर्री) स्कूटर जुगाड़ के खिलाफ अभियान चलाकर व स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर आगरा लोडिंग टेंपो ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन चौधरी, उपाध्यक्ष परसादी लाल गोस्वामी,सचिव विजय राठौर, संघठन मंत्री राजकुमार अब्बास, मनोज राठौर, टिंकू, मनोज कुमार,पप्पू, संजय, विवेक, विजय मीणा, राजेश तौमर मीडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.