आगरा20मई2023*जीवनी मंडी जॉन्स मिल जमीन घोटाले मैं शुरू हुआ नया खेल।
मथुरा से रविकांत की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुन्नू ने हाईकोर्ट में जमीन खरीदने और बेचने के लिए अर्जी दी है देखना यह है की अब भूमाफिया की एप्लीकेशन को हाईकोर्ट से मंजूरी मिलती है अथवा नहीं वह पूर्व में भी यह एप्लीकेशन जिलाधिकारी महोदय को दे चुका है जिलाधिकारी ने जमीन खरीदने और बेचने के अधिकार को पूर्व की तरह ही रखा है अभी शुरू नहीं करा है हेमेंद्र अग्रवाल उर्फ चुनमुन वही व्यक्ति है जिसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में f.i.r. हो चुकी है इसके अलावा यह भूमाफिया घोषित है अब जबकि जमीन 1949 के बजट के अनुसार खरीदी और बेची जाए ही नहीं सकती है तब इनको परमिशन किस प्रकार से दी जाएगी
आगरा जिला अधिकारी और राजस्व विभाग को इसमें जवाब देना है अगर उन्होंने लचर पैरवी करें तो भूमाफिया ईओडब्ल्यू की बजाज चलते के बीच में उस को प्रभावित करने के उद्देश्य से जमीन खरीदने और बेचने के कुकर्म को करने लगेगा
More Stories
अयोध्या8अगस्त25*मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बरसात से ताल तलैया पोखर भर गए
पूर्णिया बिहार 8 अगस्त 25*राखी महोत्सव में हजारों बहनों ने संजीव मिश्रा की कलाई में राखी बांधकर को अपना भाई बनाया
गाजीपुर8अगस्त2025*ब्रेनओब्रेन वंडरकिड प्रतियोगिता सम्पन्न