आगरा18अक्टूबर*निकाय कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के समाधान न किये जाने के विरोध में बैठक आहूत हुई
आगरा। उ0प्र0 स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की लम्बित समस्याओं के समाधान न किये जाने के विरोध स्वरूप गत दिनों किये गए आन्दोलन के क्रम में आज महावीर प्रसाद अनुसचिव उ0प्र0 शासन नगर विकास के पत्र दिनांक 14.10.2022 पर प्रमुख सचिव नगर विकास उ0प्र0 शासन से महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कराये जाने के सम्बन्ध में लखनऊ में आज नगर विकास विभाग के अनुसचिव के पत्र के क्रम में दोपहर अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गयी थी।
परन्तु प्रमुख सचिव को अतिआवश्यक कार्य हेतु दिल्ली जाना पड़ा, तत्पश्चात सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव नगर विकास के साथ महासंघ द्वारा पूर्व प्रेषित 13 सूत्रीय मांग-पत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण समस्याओ पर करीब एक घण्टा विधिवत् एक-एक बिन्दु पर वार्ता एवं बैठक हुई। जिस पर विशेष सचिव द्वारा मांग-पत्र के उन बिन्दुओं पर खेद व्यक्त किया। जिनका समाधान प्रदेश सरकार/शासन द्वारा पूर्व में कर्मचारियों के हितों हेतु लिया जा चुका है, परन्तु नगर विकास द्वारा उनका क्रियान्वयन किन्ही कारणों वश नहीं किया जा सका है। साथ ही नगर विकास विभाग के अधीन प्रदेश के निकाय कर्मचारियों की सेवा सम्बन्धी एवं अन्य जिन समस्याओं को लेकर कर्मचारी आन्दोलित है, उनका निराकरण तत्समय् किया जाना आवश्यक था। महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ आज की बैठक अनौपचारिक रूप से प्रमुख सचिव के आदेशानुसार उनके साथ आगामी बैठक दिपावली एवं छठ पूजा के बाद की तैयारी हेतु की गई। उक्त बैठक में महासंघ ने प्रदेश सरकार एवं शासन द्वारा डी0ए0 एवं बोनस की घोषणा का स्वागत करते हुए दिपावली के पूर्व नियमित, आउटसोर्सिग, संविदा आदि के सभी संवर्ग के कर्मचारियों को वेतन, बोनस एवं डी0ए0 आदि का भुगतान किये जाने की मांग को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही यह भी महासंघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन देने के साथ-साथ निदेशालय स्थानीय निकाय एवं सम्बन्धित अनुभागों को भी मांग पत्र के सभी बिन्दुओं पर समय रहते मांगों के समाधान हेतु आगामी होने वाली बैठक के पूर्व तैयारी किये जाने के निर्देश जारी किये गये।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से महासंघ के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र, महामंत्री राकेश अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्यक्ष रमाकान्त मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद इलाहाबादी, वरिष्ठ कर्मचारी नेता प्रदीप महांसघ के प्रवक्ता सै0 कैसर रज़ा, वाराणसी से अखिलेश सिंह, रायबरेली से आशुतोष सिंह, लखनऊ नगर निगम से राम कुमार रावत, शैलेन्द्र तिवारी, आनन्द मिश्रा, आगरा से सुमित चौहान, रंजीत सिंह नरवार, अनिल राजोरिया, रोहित लवानिया, शदर थनवार, कान्हा ठाकुर आदि प्रदेश के प्रतिनिधि आज के बैठक हेतु उपस्थित हुए।
More Stories
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*