January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा17अगस्त23*सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां

आगरा17अगस्त23*सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां

आगरा ब्रेकिंग-

आगरा17अगस्त23*सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जिया।

आगरा से बिजेन्दर सैनी की रिपोर्ट यूपीआजतक।

जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की जिसमें अवैध बस स्टैंड ऑटो स्टैंड जमकर चलाए जा रहे हैं एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का साफ तौर पर आदेश है कि कोई भी अवैध बस स्टैंड ऑटो स्टैंड नहीं चलाया जाएगा लेकिन यह क्या आगरा शहर में धड़ल्ले से अवैध बस स्टैंड ऑटो स्टैंड ठेकेदारों के द्वारा चलाए जा रहे हैं सूत्रों की माने तो एक बस को भरवाने का₹1100 तक का ठेका ठेकेदारों के द्वारा लिया जाता है। और बीच रोड पर खड़े होकर धड़ल्ले से बस करवाई जाती है जी हां हम बात कर रहे हैं आईएसबीटी बस स्टैंड के बारे में आईएसबीटी सरकारी बस स्टैंड तो अंदर जाकर है, लेकिन तथाकथित ठेकेदारों का बोल वाला बीच सड़क पर रहता है जो धड़ल्ले से खुलेआम एक बस से 1100 लेकर तथाकथित ठेकेदारों के द्वारा खुलेआम रोड पर बस सवारियों से भरवाने का ठेका लिया जाता है। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा कई बार प्रयास किया जा रहा है की अवैध बस स्टैंड ऑटो स्टैंड बंद होने चाहिए लेकिन तथाकथित ठेकेदार है जोकि खुलेआम बसों से ऑटो से वसूली करते हैं सूत्रों की मानें तो इसकी एक मोटी रकम पुलिस को भी जाती है अब देखना होगा कि शासन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या यूं ही धड़ल्ले से अवैध बस स्टैंड चलते रहेंगे और ठेकेदार अपनी मनमानी करते रहेंगे ‌

संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक आगरा की रिपोर्ट