आगरा14अगस्त21*शहीद कौशल रावत की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए अखिलेश यादव ने दी सहमति
Agra. आगरा अपने पति शहीद कौशल रावत की प्रतिमा के अनावरण की आस लगाए बैठी शहीद की पत्नी ममता रावत की यह इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है। शहीदों के सम्मान वाली सरकार और उसके जनप्रतिनिधियों को भले ही 2 साल से शहीद कौशल की प्रतिमा का अनावरण करने का समय नहीं मिला हो लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रतिमा अनावरण के लिए अपने सहमति जता दी है। वह सेना के अफसरों के साथ जल्द ही शहीद कौशल रावत की प्रतिमा का अनावरण करेंगे, यह कहना है शहीद की पत्नी ममता रावत का।
पुलवामा शहीद कौशल रावत की पत्नी और बेटे ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की। करीब एक घंटे चली इस मुलाकात के दौरान शहीद की पत्नी वीरांगना ममता रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भाजपा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के अभी तक पूरी न किये जाने व प्रतिमा का भी अनावरण न होने की जानकारी दी, साथ ही उनके साथ हो रहे अभद्र व्यवहार से भी रूबरू कराया। इसे जानकर अखिलेश यादव का मन भी व्यथित हो उठा और उन्होंने शहीद की पत्नी को हर संभव मदद का पूरा आश्वासन दिया। इस दौरान वीरांगना ममता रावत ने अखिलेश यादव से शहीद कौशल रावत की प्रतिमा का अनावरण करने को पत्र दिया तो तुरंत अखिलेश ने अपनी सहमति जता दी।
शहीद कौशल की पत्नी ममता रावत ने बताया कि अखिलेश यादव सेना स्कूल में पढ़े है इसलिए वे शहीद की शहादत व उसके परिवार की पीड़ा को समझते है। इसलिए उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है तो उनकी लड़ाई लड़ने व बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने का भी आश्वासन दिया है।

More Stories
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*
कौशाम्बी 18 जनवरी 26**आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 1253 मरीजों का चिकित्सको द्वारा किया गया उपचार*
कौशाम्बी 18जनवरी 26**युवा और किसान विरोधी है भाजपा सरकार ~ विजय प्रकाश*