June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

आगरा13जून23*आगरा कालेज आगरा के प्राचार्य कर रहे हैं अपनी मनमानी।

आगरा13जून23*आगरा कालेज आगरा के प्राचार्य कर रहे हैं अपनी मनमानी।

आगरा13जून23*आगरा कालेज आगरा के प्राचार्य कर रहे हैं अपनी मनमानी।

ज्ञात हो कि आगरा कॉलेज आगरा में बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बॉटनी लैब को खराब करते हुए शौचालयों का जबर्दस्ती निर्माण हो रहा है जिसकी जांच लंबित है और तो और बिना नक्शा पास कराने के कारण आगरा विकास प्राधिकरण के द्वारा एक बाद भी दर्ज किया गया है लेकिन कार्रवाई नहीं करने के कारण प्राचार्य के द्वारा मनमानी करते हुए हेरिटेज बिल्डिंग को चौपट करते हुए निर्माण कराया जा रहा है यहां यह बिल्डिंग हेरिटेज घोषित हो चुकी है ना तो विकास प्राधिकरण के अधिकारी देखना चाहते हैं और ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है यह गंभीर विषय है मैंने पूर्व में भी प्राचार्य के द्वारा करे जा रहे घोटालों के विषय में प्रमुखता से बोला था जो आज सत्य है पर दिखने भी लगा है आगरा कॉलेज के बहुत से टीचर धरना दे रहे हैं जो गंभीर है निश्चित रूप से इस धरने के माध्यम से संबंधित प्रोफेसर के द्वारा स्थिति स्पष्ट होती जा रही है कि आगरा कॉलेज में बड़ी गड़बड़ियां की गई है जो गंभीर है इनकी ओर ध्यान देना बहुत आवश्यक है अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो प्राचार्य अपनी हठधर्मिता के चलते बड़ा गोलमाल कर लेंगे और जब वाद लंबित है तब निर्माण किस अधिकार से किया जा रहा है क्या आगरा विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी प्राचार्य से रिश्वत ले आए हैं अथवा कोई अनुमति दी है आगरा कॉलेज को बचाने के लिए आपसे निवेदन है यह सच्चाई सभी के सामने आनी चाहिए यहां पर प्रत्येक बच्चे से ₹500 साइकिल स्टैंड के दाम पर लिए जाते हैं जबकि वह साइकिल मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहन से आता ही ना हो तब भी उसे यह ऐसा जबरदस्ती देना पड़ता है और इन पैसों को जो अलग-अलग मद के हैं प्राचार्य अपनी मनमर्जी से खर्च कर रहे हैं इंजीनियरिंग फैकेल्टी को अलग करना था वह आज दिन तक इनके द्वारा नहीं करा गया है शासन प्रशासन के नियमों की अनदेखी हो रही है और तो और दुर्भाग्य है कि आगरा कॉलेज के अंदर धरना चल रहा है और उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आगरे की ही है उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र में यह कॉलेज भी आता है फिर भी वह आंख मूंद कर बैठे हुए हैं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और उच्च शिक्षा मंत्री चुपचाप बैठे उन्हें इस प्रकरण में जांच करवानी चाहिए थी तथा प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई भी करनी थी जबकि उनके द्वारा आज तक कुछ भी नहीं करा गया यह बहुत ही हास्यास्पद है ।

कपिल बाजपेई
पूर्व पार्षद

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.